थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा अपनी पत्नी पर हमला करने वाला आरोपी अभियुक्त(पति) गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनाँक 03.11.2024 को वादिया अपने पति उस्मान पुत्र जहांगीर निवासी छलेरा, सेक्टर-44 थाना सेक्टर-39 उम्र 23 वर्ष के साथ रेस्टोरेंट सेक्टर-18 में आये हुए थे, जिनके मध्य किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। बातचीत के दौरान उनके बीच विवाद हो गया। विवाद मे अभियुक्त द्वारा वादिया के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में वादिया की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 364/2024 धारा 318(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया गया और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा चंद घंटों के भीतर उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त उस्मान पुत्र जहाँगीर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।









