थाना जारचा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 07.11.2025 को थाना जारचा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 177/2025 धारा 103(1)/109(1)/115(2)/352/351(2)/191(2)/191(3)/3(5) बीएनएस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ होल्दे पुत्र बिरजू उर्फ ब्रजपाल को ईंट के भट्टे से लगभग 100 मीटर आनन्दपुर की तरफ थाना जारचा क्षेत्र से मोटर साईकिल न0ं यूपी 16 बीवी 0444 के साथ गिरफ्तार किया गया है। मोटर साईकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया है।
*घटना का विवरण*
दिनांक 20.10.2025 को थाना जारचा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैंथली में अजयपाल व दिपांशु की नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना जारचा पर वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 177/2025 धारा 103(1)/109(1)/115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।









