Blog

बाल बाल बचे बुलंदशहर के डीएम नीलगाय से टकराई उनकी कार हादसे में चालक घायल बुलंदशहर ।

धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर

हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अकड़ौली में सोमवार देर रात बुलंदशहर जिले के डीएम की गाड़ी नीलगाय से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस हादसे में डीएम बाल बाल बचे, लेकिन चालक घायल हो गया । ये हादसा उस समय हुआ जब डीएम बुलंदशहर से लखनऊ की ट्रेन पकड़ने के लिए हापुड़ जा रहे थे ।
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि सोमवार रात बुलंदशहर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह सिंह निजी कार से हापुड़ जा रहे थे । कार उनका चालक अंकुर कुमार चला रहा था । गांव अकड़ौली मंदिर के पास पहुंचने पर अचानक जंगल से निकलकर एक नीलगाय डीएम की कार के आगे आ गई । चालक ने ब्रेक लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया । लेकिन कार नीलगाय से टकरा गई ।
दुर्घटना में कार चालक अंकुर पेट में कार का स्टेयरिंग घुसने से घायल हो गया । वहीं, डीएम बाल-बाल बचे । दुर्घटना के बाद नीलगाय सड़क से दौड़कर जंगल की तरफ भाग गई ।
डीएम ने तत्काल पुलिस को काल कर घटनास्थल पर बुलाया । जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया । दूसरी कार की व्यवस्था कर डीएम को बुलंदशहर के लिए रवाना किया, लेकिन डीएम देर रात ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए ।

Related Articles

Back to top button