थाना बिसरख पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 27.07.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त देवराज उर्फ लुक्का को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत यादव चौक से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्त देवराज उर्फ लुक्का द्वारा अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-01 में स्थित बिग बास्केट स्टोर के चौकीदार को डरा धमकाकर मोबाइल फोन, नगद रुपये व अन्य कीमती सामान लूटने की घटना कारित की गयी थी। घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों को लूट के सामान व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इस घटना क्रम के उपरांत थाना बिसरख पर अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।









