*कार्यवाही का विवरण*
थाना जारचा पुलिस द्वारा दिनांक 24.04.25 को मु0अ0सं0 35/25 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0-1961 थाना जारचा गौतमबुद्धनगर में वांछित चल रही 01 अभियुक्ता पिंकी पत्नी सतेन्द्र निवासी ग्राम कलौन्दा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 38 वर्ष को निवास स्थान ग्राम कलौंदा से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण-*
अभियुक्तगण द्वारा वादी की बेटी को दहेज के लिए प्रताडित करना, अतिरिक्त दहेज की मांग करना, दहेज की मांग पूरी न होने पर वादी की पुत्री की मृत्यु कर देने के सम्बन्ध में थाना जारचा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें मृतका के ससुर सतेन्द्र व पति निशान्त को गिरफ्तार कर पूर्व में ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तृत किया जा चुका है ।









