25 वें वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का हुआ धूम धाम से आगाज। दिनांक- 20 से 21 फरवरी, 2025
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का उद्घाटन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से हुआ। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के प्रथम दिवस उदघाटन सत्र में
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. डॉ० अनीता रानी राठौङ, मुख्य अतिथि श्रीमती अन्नू तोमर (एशियन शूटिंग स्वर्ण पदक विजेता) एवं श्रीमान विनीत त्यागी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मधुर मनोहारी प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात गत वर्ष क्रीड़ा चैंपियन निक्की भाटी के द्वारा क्रीड़ा शपथ ग्रहण, योग मुद्राओं का प्रदर्शन एवं मार्च पास्ट को लीड किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्य प्रो. डॉ० अनीता रानी राठौङ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज नारी एक शक्ति के रूप मे पहचानी जा रही है, एवं आज मुख्य अतिथि शक्तिरूप में छात्राओं के समक्ष एक प्रेरणा के स्रोत के रूप में मौजूद है।
मंच संचालन बीएड विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में समस्त सम्मानित प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रही