थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 09.08.2024 को गुम हुए 13 वर्ष के बच्चे को अथक प्रयास के बाद किया गया बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 12.08.2024 को वादी वादिया श्रीमती विमला देवी पत्नी देवेन्द्र निवासी लाल फ्लैट ग्राम चिटहैरा थाना दादरी जीबीएन द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत वादिया के देवर का लडका कुनाल उम्र 13 वर्ष के दिनांक 09.08.24 को बिना बताए घर से कही चले जाने तथा अभी तक घर वापस ना आने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 353/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 12.08.2024 को वादी वादिया श्रीमती विमला देवी पत्नी देवेन्द्र निवासी लाल फ्लैट ग्राम चिटहैरा थाना दादरी जीबीएन द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत वादिया के देवर का लडका कुनाल उम्र 13 वर्ष के दिनांक 09.08.24 को बिना बताए घर से कही चले जाने तथा अभी तक घर वापस ना आने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 353/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयास करते हुए आसपास गुमशुदा की फोटो दिखाकर तथा थानाक्षेत्र मे लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । थाना दादरी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की बच्चे के परिजनो व जनता द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गयी ।









