अयोध्या में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में शिक्षक मनोज कर्दम को किया गया सम्मानित
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
अयोध्या
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम, पुस्तक लोकार्पण, शैक्षिक संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री राम ऑडिटोरियम मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और प्रभु श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में पूरे देश के 240 से अधिक शिक्षक , लेखक, कवि और समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। दादरी निवासी शिक्षक मनोज कुमार कर्दम को अपने जनपद और विद्यालय में शैक्षिक उन्नयन, नवाचार और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मनोज कर्दम इस समय जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भूतगढ़ी में कार्यरत हैं। इससे पूर्व भी मनोज कर्दम विभिन्न गतिविधियों और नवाचारों के लिए जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। उनको एड्युलीडर्स यू०पी० अवॉर्ड 2022 से भी नवाजा जा चुका है।
कार्यक्रम में श्री कमलनयन दास, ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास वेदांती, नगर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक श्री राम चंद्र यादव, सदस्य विधान परिषद श्री गोपाल अंजान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज डॉ कृष्ण चंद्र वर्मा, पद्मश्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल, प्राचार्य प्रोफेसर दानपति तिवारी साकेत महाविद्यालय, श्री कृष्ण कुमार मिश्रा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या, श्री रवि शंकर फाउंडर लाइफ साइनिफाई (सेवानिवृत आईएएस) श्री अरुण कुमार आजाद, सहायक आयुक्त श्री भरत चंद्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 12 स्वयं सेवी/ सम्मानित व्यक्तियों तथा संस्थाओं को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे 240 से अधिक शिक्षकों, कवियों, लेखकों और शोधार्थियों को उनके लेखन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में “सृजन” टीम के सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा, जिनमें श्री प्रकाश पाठक, अखंड प्रताप गौतम, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, विद्या यादव, मांडवी सिंह, वंदना पाठक, ऋचा ओझा, मनीष बाजपेई, आशीष कुमार, हरिमोहन, आकाश जायसवाल, सोनू गुप्ता, शिप्रा श्रीवास्तव, रीना गुप्ता और सौम्या गुप्ता प्रमुख रूप रहे।
*10 पुस्तकों का हुआ लोकार्पण*
कार्यक्रम में 10 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया, जिनमें “सृजन” स्मारिका, स्वावलंबन (चतुर्थ संस्करण) काव्य सुधा भाग-1 और 2, अभिनव प्रयोग, भारत के महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ, संगीत ज्योति, बच्चे मन के सच्चे, काव्य साधना, समर्पण शामिल हैं। ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास वेदांती जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। नगर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या जैसे शहर में इस तरह के आयोजन से हमारी सांस्कृतिक विरासत और भी समृद्ध होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय द्वारा इस समागम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दूसरे के विचारों से सीखने और सिखाने का नया अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री पंकज जी द्वारा किया गया और समापन पर कार्यक्रम संयोजक “सृजन” अंतर्राष्ट्रीय कला साहित्य संस्कृति, अयोध्या के राष्ट्रीय संयोजक मनीष देव द्वारा सभी को धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया।









