शस्त्र अधिनियम एवं शस्त्र नियमावली के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*गौतम बुद्ध नगर 26 अगस्त, 2025*
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में शस्त्र अधिनियम 1959 एवं शस्त्र नियमावली 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन), सदस्य सचिव, संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) सहित अन्य अधिकारी सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में शस्त्र विक्रय की दुकानों की नियमित जांच की जाए। अवैध शस्त्रों एवं उनके परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग की स्थिति में संबंधित लाइसेंस को तत्काल निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने इंटेलिजेंस टीम को स्टिंग ऑपरेशन करने और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही आम जनता को भी जागरूक करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।