Blog
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में तथा
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिला आबकारी अधिकारी,गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब एवं ओवर रेटिंग के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.04.2024 को आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र -2 रवि जायसवाल ने थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में छलेरा सेक्टर 44 देशी शराब दुकान पर उपस्थित विक्रेता विनोद कुमार पुत्र श्री बाबू लाल गुप्ता निवासी बी 1/28 संजय एन्क्लेव उत्तम नगर दिल्ली द्वारा टिवन टावर देशी शराब टेट्रा पैक जिसकी धारिता 200 ml के निर्धारित मूल्य 70/- से 5 रूपये अधिक अर्थात 75/- में बिक्री करते हुए पाया गया |जिसको गिरफ्तार करते हुए उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की सुसंगत धारा एवं भारतीय दण्ड सहिता की धारा मे अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।









