Blog

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा लेटिन अमेरिका पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल/ब्रांज मेडल जीतने वाली गौतमबुद्धनगर में तैनात महिला मुख्य आरक्षी प्रियंका अरोडा को 75 हजार रूपये के ईनाम से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 17.11.2024 से दिनांक 23.11.2024 में मध्य लेटिन अमेरिका पुलिस गेम्स जो कोलबिंया में आयोजित किये गये थे, जिसमें विभिन्न देशो के करीब 2500 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैनात म0है0का0 प्रियंका अरोडा ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है तथा टेबल टेनिस मिक्स डबल में ब्रांज मेडल तथा 100 मीटर रेस में भी ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। उक्त प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण देशों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें मुख्य रूप से भारत, मेक्सिको, पनामा, बोलेविया, ब्राजील, इक्वेडोर व रूमानिया देशों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

 

Related Articles

Back to top button