Blog

लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रविवार को श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ पंचवटी पर पहुंच जाते हैं जहां पर माता सीता को अनसूया जी पति व्रत का उपदेश देती वहीं पर सुपनखा आती है और श्री राम से अपनी शादी का प्रस्ताव रखती है मगर श्री राम शादी से इनकार कर देते हैं इसके बाद श्री राम जी के इशारे पर लक्ष्मण जी उसकी नाक काट देते हैं

इसके बाद में सूर्पनखा घर और दूषण के पास जाती है वह दोनों आकर श्री राम से युद्ध करते हैं और हार जाते हैं बाद में वह रावण के पास जाती है रावण बदला लेने के उद्देश्य से मामा मारिज के जरिए माता सीता का हरण कर लेता है इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा प्रदीप मंगल

सोनू रिंकू प्रधान तेजपाल नागर क शर्मा पियूष गर्ग चंद्रेश कंसल संजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल शिखर गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button