
*घटना का विवरण-*
वादी द्वारा दिनांक 09.06.2024 को ससुरालीजनो ने दहेज के लिये मेरी बेटी को जहर देकर मार देने के सम्बन्ध में थाना दनकौर पर तहरीर दी। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 157/24 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही का विवरणः-*
दिनांक 10.06.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र मलखान सूफी निवासी ग्राम डेरी खुब्बन थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धऩगर को सलारपुर अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है ।