Blog
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा सैमसंग कम्पनी के मोबाइल फोन के पार्ट्स चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 666 चोरी हुए मोबाइल फोन पार्ट्स रियर कवर बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

दिनांक 02.05.2024 को थाना फेस-2 पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इन्टेलिजेन्स की सहायता से सैमसंग मोबाईल फोन के पार्ट्स चोरी करने वाले अभियुक्त 1.करन पुत्र होरीलाल 2.अवनीश पुत्र शैतान सिंह को थाना क्षेत्र के एसएमसी कम्पनी सेक्टर-88 के पास खण्डहर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 666 मोबाइल फोन पार्ट्स रियर कवर(कीमत लगभग 02 लाख रूपये) बरामद हुए है।