थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा 02 नाबालिग बच्चो को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 28/09/2024 को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 02 नाबालिग बच्चे निवासीगण एडवोकेट सोसाइटी सुबह के समय अपने घर से कहीं चले गये है जिनके परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर भी बच्चो के बारे में कुछ पता नही चल पा रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर बच्चो की तलाश शुरू की गई। पुलिस द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए जानकारी एकत्र की गई जिसमें दोनों बच्चे साइकिल पर बैग लटकाए हुए जाते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से दोनों बच्चो को ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे, दादरी से सकुशल तलाश कर लिया गया। बच्चो द्वारा बताया गया कि वह ऋषिकेश घूमने जाने के लिए अपने घर से निकले थे। दोनों बच्चो को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चो के परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।









