Blog

थाना सूरजपुर पुलिस व संर्विलांस टीम द्वारा घरो में घुसकर मोबाइल फोन व लैपटॉप आदि सामान चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15,000 रूपये नगद व 01 अवैध चाकू बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 21.10.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस व संर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से घरो में घुसकर मोबाइल फोन व लैपटॉप आदि सामान चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त कमल मांझी पुत्र मनोरंजन मांझी को सीआईएसएफ कैम्प के पास सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 15,000 रूपये नगद व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है।

अभियुक्त द्वारा बरामद 15,000 रूपये पैराडाइज कॉलोनी गुलिस्तानपुर से घर में घुसकर चोरी किये गये थे। अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियो तपन मांझी व सपन मांझी जो मूल रुप उसके गांव पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले है, के साथ मिलकर नोएडा/एनसीआर में लूट एवं चोरी की कई घटनाएं कारित की गई है। अभियुक्त कमल मांझी उपरोक्त के द्वारा चोरी किये गये मोबाइलो में पिन बदलकर ओ.टी.पी प्राप्त कर खातो से रूपये ट्रांसफर कर निकाल कर आपस में बांट लेते थे। कमल मांझी उपरोक्त के अन्य साथी तपन मांझी व सपन मांझी को दिनांक 19.10.2024 को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से दिल्ली एनसीआर नोएडा से चोरी किये गये कुल 32 मोबाइल फोन व 03 लैपटॉप को बरामद किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button