अटल जी की जन्म शताब्दी पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर–51, नोएडा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने पूर्ण उत्साह, अनुशासन और सृजनात्मकता का परिचय दिया।
निबंध प्रतियोगिता में आगंतुक कुमत आज़ाद, पंचशील बालक इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जयंंत राजपूत ने द्वितीय तथा एकाक्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया।

भाषण प्रतियोगिता में खुशी भाटी ने प्रथम, नंदिनी शर्मा ने द्वितीय और राखी नागर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रभावी वक्तृता से सभी को प्रभावित किया।
एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नीलाक्षी द्वितीय तथा चार्वी चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी के रूप में प्राचार्य कुमारी मायावती, राजकीय महिला महाविद्यालय, बादलपुर ने सफलतापूर्वक समन्वय करते हुए आयोजन को गरिमामयी स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया गया।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में राष्ट्रभावना, साहित्यिक अभिरुचि और अभिव्यक्ति कौशल को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरक पहल प्रस्तुत की।









