Blog

विषय:- बांग्लादेश मे हिन्दूओ के साथ खुले आम हो रही हत्या लुट बलात्कार आदि घटनाओं को लेकर निकाली हिन्दू बचाओ यात्रा वेद नागर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*यात्रा में उमड़ा जनसैलाब पाँच किलोमीटर लम्बी रही यात्रा।*

*आज वेद नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल व लखन भाटी जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के नेतृत्व मे एक विशाल बंगलादेश मे हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिन्दू बचाओ यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें हज़ारों मोटरसाइकिल व गाडिया शामिल होकर लगभग 10 किलोमीटर की यात्रा निकालकर

माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम जिला अघिकारी को सामूहिक ज्ञापन दिया लखन भाटी ने बताया की सैकड़ों संगठनों ने फ़ोन पर समर्थन दिया लगभग आधा दर्जन संगठनों का समर्थन रहा हिन्दू वेद नागर ने कहा हमने प्रधान मन्त्री जी को बंगलादेश के हिन्दूओ के अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर भारत मे समूल हिन्दूओ के विनाश की परिस्थितियों से अवगत कराया है

अगर ऐसा नही हूआ तो भारत में भी हिन्दू सुरक्षित नही रहेगा वेद नागर ने लिखित ज्ञापन को सम्बोधित कर अवगत कराया की हम हिन्दूओ को गर्व है की हम हिन्दूओ ने अपनी वोट देकर प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधान मन्त्री बनाया है आपको हिन्दू व हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले ही लोगों ने ही वोट दिया है

बांग्लादेश मे हिन्दूओ के साथ हो रही लुट बलात्कार हत्या जेसी घटना के साथ साथ हिन्दूओ को ज़िन्दा जलाया जा रहा है जिसे देखकर ऐसे लगता है की हिन्दूओ को कोई नही बचा सकता बांग्लादेश मे हिन्दूओ पर हो रही ऐसी बर्बरता को देखते हूये भारत का हिन्दू डरा हुआ है भारत देश के अन्दर भी देशद्रोही आतंकवादी मानसिकता के लोगों की बहुत संख्या बढती जा रही है जिससे देखते हूये इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की भारत देश के अन्दर कब बंगलादेश जेसे हालात पैदा हो जाये क्योंकि भारत देश में एक विशेष समुदाय के आतंकवादी मानसिकता के लोग दिन रात बच्चे पैदा करने में लगे है

 

जिनकी जनसंख्या लगभग हिन्दूओ के बराबर पहुँचने वाली है ओर उनकी एक ही सोच है की भारत में भी आतंकवादी संगठनों की सरकार जल्द से जल्द बनायी जाये बढ़ती जनसंख्या से जिसे कोई नहीं रोक सकता ओर उसी मानसिकता को देखते हूये हिन्दू अपने आप हार मानने लगा है जिसका कारण है की देश में कभी भी हिन्दूओ के साथ बंगलादेश जेसी घटना घट सकती है हमारा आपसे एक समस्त हिन्दू समाज की भावनाओं का देखते हुए निवेदन है की हमें रोड,सड़क,हाईवे,मेट्रो,हाईटैक सिटी,एयरपोर्ट,आदि कोई सुविधा या विकास नहीं चाहिये हमें सबसे पहले हिन्दूओ की रक्षा सुरक्षा के लिये तत्काल प्रभाव से कठोर क़ानून चाहिये जिसमें हमारी प्रमुख मुख्य ऐसी माँगे हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये।*
*1 भारत देश मे तत्काल अल्पसंख्यक आयोग व मंत्रालय तत्काल समाप्त किया जाये।*

Related Articles

Back to top button