Blog

बालिका सशक्तिकरण की ओर सशक्त क़दम: एनटीपीसी दादरी में GEM 2025 समापन समारोह का भव्य आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

17 जून 2025 की संध्या, एनटीपीसी दादरी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में बालिका सशक्तिकरण अभियान – GEM 2025 के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रवींद्र कुमार, निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी तथा श्रीमती चंदना कुमारी, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एन. श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) एवं श्रीमती विजया राव, अध्यक्षा, उत्तरा महिला समिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में श्री के. चंद्रमौली, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी दादरी सहित सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा कुमारी एवं वरिष्ठ सदस्याएं, टाउनशिप स्थित स्कूलों एवं परियोजना प्रभावित सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, प्रतिभागी बालिकाएं, उनके अभिभावक, ग्राम प्रधान, पत्रकारगण, हीरो माइंडमाइन संस्थान के प्रतिनिधि, एनटीपीसी कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में निदेशक (प्रचालन) श्री रवींद्र कुमार ने एनटीपीसी दादरी द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि GEM कार्यक्रम देश में परिवर्तन लाने वाला एक सशक्त माध्यम बन चुका है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री एन. श्रीनिवास राव ने इसे समाज में बेटियों की भूमिका को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बताया।

GEM बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की विविध सांस्कृतिक छटाएं देखने को मिलीं। नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, आत्मरक्षा का प्रदर्शन, योग तथा रैंप वॉक जैसे मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालिकाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा और उल्लास की एक विशिष्ट छवि उभरकर सामने आई। पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजायमान हो गया।

कार्यक्रम के अंत में श्री विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम श्रृंखला का संचालन श्री सुयश ठाकुर, जनसंपर्क अधिकारी द्वारा किया गया।

GEM 2025 कार्यशाला 20 मई से 17 जून 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों की कक्षा 6 की 111 छात्राओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यक्तित्व विकास एवं आत्मरक्षा जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

इस अभिनव सीएसआर पहल के अंतर्गत, चयनित 10 प्रतिभाशाली बालिकाओं को कक्षा 6 से 12 तक एनटीपीसी टाउनशिप स्थित डीपीएस अथवा डीएवी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

समापन दिवस पर, डि-रजिस्ट्रेशन के उपरांत बालिकाओं को उनके अभिभावकों को सौंपा गया। यह कार्यक्रम न केवल इन बेटियों के सपनों को पंख दे रहा है, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र को भी एक सशक्त और जागरूक समाज की दिशा में अग्रसर कर रहा है।

Related Articles

Back to top button