सपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीडीए पर खेला बडा दाव, प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट को बनाया विधान परिषद स्नातक चुनाव में मेरठ-सहारनपुर क्षेत्र से प्रत्याशी
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीडीए को और अधिक मजबूत धार देने के लिए बडा कदम उठाया है। जिसके लिए पार्टी ने विधान परिषद स्नातक चुनाव में मेरठ-सहारनपुर सीट से प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके बाद से जिले के युवाओं एवं अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल व्याप्त है। पार्टी द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही उनके आवास पर बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोगों का तांता लगा हुआ है। प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि उन्हें प्रत्याशी बनाए जाना कोई सामान्य बात नहीं है।

माननीय अखिलेश यादव जी ने मेरे समाज और अधिवक्ताओं को बडा सम्मान देने का काम किया है। जिसके लिए उनका व पार्टी का सदैव आभारी रहूंगा।
प्रदेश में इन दिनों विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक सीटों के चुनाव की दौड चल रही है। जिसपर समाजवादी पार्टी मेरठ सहारनपुर खंड सीट से शिक्षक सीट पर पहले ही हापुड जनपद से नितिन तौमर को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं रविवार सुबह समाजवादी पार्टी ने गौतमबुद्धनगर से प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट को विधान परिषद स्नातक मेरठ सहारनपुर खंड के लिए प्रत्याशी के तौर पर घोषित किया है। प्रमेंद्र भाटी वर्तमान में बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष हैं और गूर्जर समाज से आते हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के इस फैसले को पीडीए को मजबूती प्रदान करने के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुर्जर समाज और अधिवक्ताओं को लामबंद करने के उद्देश्य से प्रमेंद्र भाटी पर दाव खेला है। प्रत्याशी बने प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट का कहना है कि प्रदेष में पीडीए की लहर चल रही है। उसी बीच सपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने समाज को एक बडा सम्मान दिया है। जिसे हमारा समाज सदैव याद रखेगा और मुझे भरोसा है कि उनके द्वारा दिए गए इस सम्मान को गिरने नहीं देगा।
बता दें कि जहां मेरठ सहारनपुर स्नातक खंड में आने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जनपदों में गुर्जर समाज का बोल बाला है। वहीं इन नौ जनपदों में अधिवक्ताओं की भी बडी संख्या है। जिनसे प्रमेंद्र भाटी का सीधा संपर्क है। क्योंकि प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट दूसरी बार गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष है। वहीं पूर्व में दो बार, बार कॉउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद का भी चुनाव लड चुके हैं। जिसमें उनका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन नौ जनपदों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा है। इसी बीच इस सीट के लिए किसी पार्टी ने पहली बार किसी अधिवक्ता को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में पार्टी ने उन्हें विधान परिषद का प्रत्याशी बनाकर एक तीर से कई निशाने साधने का प्रयास किया है।









