ग्राम खटाना दादरी में 108 फीट ऊंची ध्वजा का पूजन व अनावरण करने आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 25.4.2025 दिन शुक्रवार को हिंदू हृदय सम्राट श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम रात्रि 1 30 बजे ग्राम खटाना पहुंचे अगले दिन 26 4 2025को ग्राम खटाना दादरी में 108 फीट ऊंची ध्वजा का पूजन व अनावरण किया बाबा बागेश्वर ने बताया 2 साल से बाबा बागेश्वर दादरी शिष्य मंडल ध्वज अनावरण का बुलाने के लिए प्रयास कर रहा था

जो कि आज सफल हुआ और बाबा बागेश्वर ने कहा प्रभु की कृपा हुई तो हम बहुत जल्दी आसपास के दादरी क्षेत्र में कथा करेंगे बाबा ने कहा खटाना गांव महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पेनी तलवार वाले ठाकुरों का गांव है बाबा ने कहा सभी लोग मेरा साथ दें तो हमारा देश जल्दी ही हिंदू राष्ट्र घोषित होगा कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे बागेश्वर धाम शिष्य मंडल दादरी से राज गोयल

राहुल मित्तल नवीन मित्तल निकुंज कंसल मोहित सिंह ने देर रात्रि तक पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालने का बहुत-बहुत धन्यवाद किया कार्यक्रम में हजारों की तादाद में श्रद्धालु रहे









