Blog

ग्रेटर नोएडा में गौचर भूमि पर कब्जा कर बना दिए दुकान और गोदाम! गऊ रक्षा हिन्दू दल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*अर्पित उजाला आज तक*

ग्रेटर नोएडा, 28 जुलाई 2025 —
गौ माता और हिन्दू आस्था से जुड़े स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गऊ रक्षा हिन्दू दल ने बड़ा कदम उठाते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने साफ आरोप लगाया है कि ग्रेटर नोएडा के लोहारली नगर और भोजपुर गांव की पवित्र गौचर भूमि पर भूमाफिया और स्थानीय प्रभावशाली लोग अवैध कब्जा कर धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं।

ज्ञापन में बताया गया है कि दादरी तहसील क्षेत्र के इन गांवों में गौचर, पूरनानगर, भोजपुर, स्टेडियम, टंकी के पास, धर्मशाला के पीछे, सार्वजनिक धर्मस्थलों की भूमि और गौ माता के लिए सुरक्षित की गई जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इन जमीनों पर दुकानें, टीनशेड, गोदाम और पक्के निर्माण कर लिए गए हैं, जिससे गौ सेवा और धार्मिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

गऊ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर (भाजपा) और संगठन के संयोजक विवेक कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि धार्मिक स्थलों और गौचर भूमि पर अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि इन अतिक्रमणों के चलते ग्रामीणों को गौ सेवा और धार्मिक आयोजनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है और गांवों में सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

संगठन ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो क्षेत्र में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन पर कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया। हस्ताक्षरकर्ताओं में अर्जुन नागर, जयभगवान, मुकेश नागर, पवन नागर, विपिन भाटी, सोनू भाटी, नरेंद्र नागर, सतीश भाटी, नीरज नागर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button