Blog

161 लीटर जल लेकर आया शिव भक्त का दादरी विधानसभा पटवारी के बाग पर किया स्वागत। वेद नागर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज हरिद्वार से 161 लीटर जल लेकर पैदल आ रहे शिव भक्त का वेद नागर के नेतृत्व मे पटवारी के बाग पर भगवा पटका पहनाकर स्वागत कर नारियल पानी पिलाया वेद नागर ने बताया देव शिवभक्त पिछले एक महीने से हरिद्वार से 161 लीटर पैदल जल लेकर यात्रा कर रहे हैं देव इस विशाल जल को लेकर खुरजा के गाव धराऊ लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे वेद नागर ने बताया ऐसे शिव भक्त पर गर्व होता है यही सनातन धर्म की संस्कृति व परम्परा है

हमारी सनातन धर्म की भावनाओं को पिछली अखिलेश व मायावती की सरकारों ने नष्ट कर दिया था योगी आदित्य नाथ जी के आने के बाद उत्तर उत्तर मे सनातन धर्म की भावनाओं के सम्मान के साथ साथ सनातन धर्म की परम्पराओं को विधिवत सामान से मनाया जा रहा है वेद नागर ने योगी आदित्य नाथ जी के नाम प्लेट के आदेश का स्वागत करता हूये कहा ज़िला प्रशासन हमारे यहाँ लाल कुआँ से दादरी तक लिखित में देने के बाद भी कोई आदेश के पालन नहीं कर रहा है किसी भी दुकान पर नाम प्लेट नहीं लगी है अगर कांवड़ियों की यात्रा के चलते कोई भी घटना घटती है तो ज़िला प्रशासन ज़िम्मेदार होगा तत्काल सभी दुकानों पर नाम की प्लेट लगाकर सरकार के आदेश का पालन कराया जाये। साथ में दीपक नागर आकास नागर सजय शर्मा टिटू शर्मा अजजू नागर समेत दर्जनों लोगों मौजूद रहे।*

Related Articles

Back to top button