Blog
दिल्ली एनसीआर जूडो कराटे ओपन चैंपियनशिप में शैफाली रेलवे रोड का बोलबाला
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
नई दिल्ली एनसीआर कराटे ओपन चैंपियनशिप में शैफाली पब्लिक स्कूल के नौनिहालों ने अपने झंडा गाड़ दिए इस प्रतियोगिता में अंडर 12 में हिरल चौधरी कक्षा 6 सिल्वर मेडल , फैजान खान कक्षा 5 गोल्ड मेडल हासिल किया । अंडर 14 में दक्ष गौतम कक्षा 7 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन श्री शिखर गुप्ता व प्राचार्य श्रीमती प्रोमिता शर्मा भी उपस्थित थे । श्री शिखर गुप्ता जी ने छात्रों को बधाई दी वह कहा कि ऐसे ही होनहार छात्र विद्यालय व देश की प्रगति के आधार स्तंभ होते हैं उनके लिए छात्रों के कोच श्री आदित्य व इनका अभिभावक सभी बधाई के पात्र हैं









