Blog

शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी ने सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-२०२४ कबड्डी प्रतियोगिता में प्राप्त किया तीसरा स्थान नॉएडा एजुकेशनल अकादमी भंगेल फेस-२ के परिसर में चल रहे

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

पाच दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-२०२४ कबड्डी प्रतियोगिता के पाचवे दिन विभिन्न जनपदों के विद्यालयों के मध्य कबड्डी मैच खेले गए , इस प्रतियोगिता में लगभग १८० टीमो ने भाग लिया जिसमे शैफाली पब्लिक स्कूल ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया. शैफाली पब्लिक स्कूल ने अपनी कब्बडी टीम के साथ (कोच विवेक कुमार और हिमांशु शर्मा ) का बड़े उत्साह से स्वागत किया। स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा सिंह ने पूरी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का यह दिन कबड्डी प्रेमी बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है। कि वह अपने प्रतिद्वंदियों को अपनी योग्यता साबित कर पायें। स्कूल के निदेशक श्री मनीष गर्ग जी ने कब्बडी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समस्त टीम को मेडल व् प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। और कहा कि विद्यालय की कब्बडी टीम ने खेल के क्षेत्र में न केवल विद्यालय को बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर शैफाली पब्लिक स्कूल की समस्त प्रबंधक समिति व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.

Related Articles

Back to top button