Blog

डिसेंट पब्लिक स्कूल प्रांगण में पतंजलि योगपीठ परिवार दादरी और नगर की समस्त सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित सात

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन आज रोटरी क्लब के डॉक्टर उमेश शर्मा जी मनीष गर्ग जी अनुराग अग्रवाल जी और लव कुश धार्मिक रामलीला कमैठी और पतंजलि योग समिति के डॉक्टर संजीव शर्मा जी योग शिक्षक अमित मित्तल जी और पतंजलि दिल्ली राज्य सह प्रभारी

श्री टीकाराम शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर की शुरुआत की!डॉक्टर संजीव शर्मा और अमित मित्तल योग शिक्षक ने सभी को योग कराया और योग से होने वाले फायदे बताए।

दादरी नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं और योग साधकों ने शिविर में भाग लिया!कल 20 मई को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से स्वामी डॉक्टर परमार्थदेव जी सुबह 5 बजे योग शिविर में

आकर सभी को योग कराएंगे ,इसलिए सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आवाहन किया।

Related Articles

Back to top button