Blog
कमिश्नरेट पुलिस की दूसरे जिलों में भी हो रही प्रशंसा ईमानदारी की मिसाल पुलिस गश्त के दौरान मिला बैग लावारिस बैग में मिली नगदी व शादी के कार्ड पुलिस ने लौटाया बैग युवक के चेहरे पर छाई खुशी
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा रोडवेज बस से रिटायर मैनेजर का बैग हुआ गुम टोल के पास लावारिस हालत में मिला बैग बैग में थे शादी के कार्ड व नगदी दादरी कोट चौकी पुलिस ने शादी के कार्ड पर फोन कर संपर्क साधा जिसके बाद परिवार को बुलाकर बैग में रखे 11 हजार की नगदी कीमती सामान शादी के कार्ड भरे बैग से पुलिस ने लौटाया दादरी कोट चौकी पुलिस की प्रशंसा थाना दादरी