Blog
थाना बिसरख पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा शराब/बीयर का अवैध भण्डारण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, छापामारी से समाप्ति तिथि की 435 बोतल अंग्रेजी शराब, 1911 पेटी बीयर (45855 बोतल/कैन) व 56 फर्जी स्टीकर बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 16.06.2025 को थाना बिसरख पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से शराब/बीयर का अवैध भण्डारण करने वाला अभियुक्त सचिन कुमार जायसवाल पुत्र गया प्रसाद को सी-429 सेक्टर-03 आवासीय गोदाम पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। छापामारी से समाप्ति तिथि की विभिन्न ब्रांड की 435 बोतल अंग्रेजी शराब, 1911 पेटी बीयर (45855 बोतल/कैन) व 56 फर्जी स्टीकर बरामद हुए है।









