सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर जनपद में आयोजित होगा “सरदार@150 यूनिटी मार्च
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर, 25 अक्टूबर 2025
जनपद गौतमबुद्धनगर के माननीय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी ने आज शक्ति सदन गेस्ट हाउस, सेक्टर-38 नोएडा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले “सरदार@150 यूनिटी मार्च” के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री जी ने निर्देश दिए कि जनपद की तीनों तहसीलों में “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाए। प्रत्येक तहसील में 8 किलोमीटर लंबे यूनिटी मार्च को चार खंडों में विभाजित करते हुए दो-दो किलोमीटर की दूरी वाले चार चरणों में आयोजित किया जाए, ताकि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

प्रत्येक दो किलोमीटर के पड़ाव पर विश्राम स्थल बनाया जाए, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर देश की एकता एवं अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने यह भी निर्देश दिए कि यूनिटी मार्च के सभी मार्गों पर स्वच्छता, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, छाया स्थल आदि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किए जाएं जो आयोजन की सभी व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण कर समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं।
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि यूनिटी मार्च हेतु चिह्नित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़कों की मरम्मत, गड्ढा मुक्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं। इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मार्गों को दुरुस्त करने एवं साइन बोर्ड लगाने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि “सरदार@150 यूनिटी मार्च” को भव्यता प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों में यूनिटी मार्च की थीम पर प्रेरक स्लोगन तैयार करवाएं। मार्च के दौरान पड़ने वाले स्मारकों, स्थलों एवं मार्गों का सौंदर्यीकरण कराया जाए ताकि जनपद की पहचान ‘मेरा भारत दिव्य और भाव’ के रूप में स्थापित हो।
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचारों एवं देश की एकता, अखंडता और समरसता के भाव को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण अवसर है। सभी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर इस आयोजन को सफल बनाएं ताकि जनपद गौतमबुद्धनगर, प्रदेश में एकता और सौहार्द का उदाहरण प्रस्तुत कर सके।
इस अवसर पर मा0 विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, मा0 विधायक दादरी तेजपाल नागर, माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मा0 एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा, मा0 जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर (भाजपा) अभिषेक शर्मा, मा0 जिलाध्यक्ष महानगर नोएडा (भाजपा) महेश चौहान, मा0 जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, मा0 नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जॉइंट सीपी अजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, डीसीपी रवि शंकर निम, डॉ प्रवीण रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।









