Blog

पब्लिक स्कूल्स ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने संदीप भाटी।

सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर

 

दादरी : रेलवे रोड दादरी स्थित मोहन कुंज में पब्लिक स्कूल ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शिक्षिक दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप भाटी एवं कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि श्री श्रीचंद शर्मा (शिक्षक विधायक-मेरठ सहारनपुर खंड) व गीता पंडित चैयरमेन दादरी की उपस्थिति में शपथ दिलाई गयी।

अध्यक्ष संदीप भाटी ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से दायित्व को निभाने के साथ साथ संगठन की अवश्यकताओं के अनुरूप काम करने का आश्वासन दिया। साथ ही शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया। एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए कहा।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से चुने गए 55 आदर्श शिक्षकों को मंच से सम्मानित किया गया। शिक्षक विधायक श्री श्रीचंद शर्मा ने शिक्षक दिवस एवं हमारी गुरु पूजन परंपरा के विषय पर बोलते हुए कहाँ कि गुरु पूजन की परंपरा भारतीय संस्कृति में पुरातन काल से चली आप रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में जो अनुसन्धान आज हो रहे है उनका ज्ञान भारतीय वेदों और साहित्य में बहुत पुराने समय से उल्लेखित है I

उन्होंने शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि जो आदर्श कार्य शिक्षक वर्ग को मिला है वो बहुत पुनीत है इसे ईमानदारी और निष्ठा से निभाया जाते रहना होगा जिससे राष्ट्र को सभ्य एवं सुसंस्कारित नागरिक पीढ़ी मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद गोयल ने की। मंच का संचालन डॉ आर. पी. शर्मा एवं मयंक राणा ने किया।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक हिरदेश राव, धर्मेन्द्र शर्मा, टीका राम शर्मा सचिव सतीश शर्मा, कैलाश चौहान, सुभाष टोंगर, शिवप्रताप राठी, स.के. सिंह, नरेंद्र शर्मा, भोपाल खारी, अनिल नागर, विक्रांत नागर, अरविंद, अनूप राठौर, ओमेंद्र, आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button