Blog
थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा 25,000 रुपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 11.08.2025 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये थाना सेक्टर-63 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 283/25 धारा 274/275/318(4) बीएनएस में वांछित 25,000 रूपये का इनामी अभियुक्त अफसर खाँ पुत्र गफ्फार खाँ को जी ब्लाक सर्विस रोड थाना सेक्टर-63 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
*अपराध का विवरण-*
अभियुक्त द्वारा ग्राम सहजपुरा, अलीगढ़ स्थित अपने प्लांट पर सह-अभियुक्तो के साथ मिलकर कृत्रिम पनीर तैयार कराकर, सह-अभियुक्तो के माध्यम से दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में आम-जनमानस को धोखा देकर कृत्रिम पनीर को असली पनीर बताकर विक्रय किया जाता था, साथ ही दुकानदारों को कृत्रिम पनीर सस्तें में विक्रय हेतु सप्लाई किया जाता था।