जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का मरीजो तक शत् प्रतिशत पहुंचाये लाभ
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर 28 अप्रैल 2025
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन सामान्य को समय से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया

कि सभी सरकारी अस्पतालों में विद्युत एवं फायर सिस्टम का ऑडिट करा लें और यह सुनिश्चित करें कि विद्युत सुरक्षा एवं फायर सुरक्षा के उपकरण चालू रहे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए पीने हेतु ठंडा पानी, बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही मरीजों को जागरूक भी करें कि गर्मी के मौसम में बीमारियों से किस प्रकार बचा जा सकता है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रात्रि के समय में भी डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाए तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर हैं व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्राओं में दवाओं की उपलब्धता एवं मेडिकल उपकरण उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रत्येक रविवार जो जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले लगाए जाते हैं, उनमें मेडिकल स्टूडेंट का भी सहयोग लिया जाए और यह सुनिश्चित कर लिया जाए की सभी जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं मेडिकल उपकरण उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में संक्रामण रोगों की जांच एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की गहन समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए और अधिक से अधिक लोगों को बच्चों के टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा कैंप लगाते हुए अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने टीकाकरण से मना करने/प्रतिरोध करने वाले परिवारों के मोबलाइज्ड कर टीकाकरण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पूर्ति विभाग, पंचायत विभाग, लेखपाल, शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि संपूर्ण टीकाकरण शत् प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सरस्वती पब्लिक स्कूल ममूरा नोएडा एवं ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल मायचा दादरी द्वारा बच्चों के टीकाकरण हेतु सहयोग नहीं किया जा रहा, जिसके लिए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उपरोक्त दोनों स्कूलों को नोटिस जारी किया जाए और यदि उनके द्वारा टीकाकरण में सहयोग नहीं किया जाता तो इनकी मान्यता रद्द की जाये। साथ ही टीकाकरण अभियान में लापरवाही करने वाली आशाओं को भी स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।
आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुबरा मित्तल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मंजीत कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उबेद, एनयूएच नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर।









