रूपवास बाईपास सड़क पर गड्ढों की मरम्मत शुरू,, दादरी तहसील के रूपवास बाईपास पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे थे
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

जिसके शिकायत भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के किसान नेता राजकुमार रूपबास लिखित में अंबावता संगठन के लेटर पैड पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ए, सीओ असंतोष द्विवेदी जी को अवगत कराया था और माननीय विधायक तेजपाल नागर भी अवगत कराया था जिसमें अंबावता संगठन के प्रार्थना पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ए, सीओ आशुतोष त्रिवेदी रूपवास बाईपास सड़क पर हो रहे गडे को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एस, एम राजेश कुमार और टेक्निकल संतराम भाटी जी को अवगत कराया जिन्होंने रूपवास बाईपास पर हो रहे गद्दों को संज्ञान में लेते हुए जेसीबी मशीन से भरते हुए जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का धन्यवाद करती है क्योंकि यह मुख्य रास्ता है जीटी रोड से ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है जिसमें दिन भर में हजारों वाहन गुजरते हैं