एनटीपीसी दादरी के सीएसआर प्रयासों से सीआईपीईटी लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे क्षेत्रीय युवाओं को मिला 100% प्लेसमेंट
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

एनटीपीसी दादरी की सीएसआर पहल के अंतर्गत संचालित छह माह का आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शानदार परिणाम लेकर आया है। लखनऊ स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) में प्रशिक्षण प्राप्त 27 क्षेत्रीय प्रतिभागियों को नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी जेबीजे टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के नियुक्ति पत्र और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इनमें 3 छात्राएँ भी शामिल थीं, जिन्होंने 100% प्लेसमेंट हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया।
यह कार्यक्रम 15 फरवरी 2025 को एनटीपीसी दादरी से शुरू हुआ, जिसके तहत समीपवर्ती परियोजना प्रभावित ग्रामों के छात्र-छात्राओं को छह माह के लिए सीआईपीईटी लखनऊ भेजा गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन ऑपरेटर के रूप में व्यावहारिक और तकनीकी शिक्षा दी गई, जिसने उनके भविष्य को नई दिशा दी।
21 अगस्त 2025 को एनटीपीसी दादरी के प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री अजोयेंदु दास, महाप्रबंधक (प्रचालन), और श्री विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर श्रीमती श्वेता उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री विजय कुमार, कार्यपालक (सीएसआर) तथा सीआईपीईटी लखनऊ से श्री डी.के. गुप्ता (सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-एसजी) एवं श्री विशाल अवस्थी (इंस्ट्रक्टर, स्किल डेवलपमेंट) भी उपस्थित रहे।
प्रमाणपत्र और नियुक्ति पत्र प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे गर्व और उत्साह से खिल उठे। इस सफलता ने न केवल उनके सपनों को पंख दिए, बल्कि आसपास के युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
यह उपलब्धि एनटीपीसी दादरी की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत वह अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।