Blog

थाना जारचा पुलिस, SWAT टीम, थाना दादरी टीम व अन्तर्जनपदीय गौतस्कर बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड के संबंध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 10.08.2024 को थाना जारचा पुलिस टीम, SWAT टीम व थाना दादरी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान गौकशी करने वाले बदमाशों के बीच दादूपुर पुलिया से खटाना नहर के पास में हुई मुठभेड में दो गौक

बदमाश 1-अरमान पुत्र भूरे निवासी मोहल्ला कुरेशियान थाना चांदपुर जिला बिजनौर 2- उवेश पुत्र आरिफ नि0- ग्राम वैट थाना सिंभावली जिला हापुड़ गोली लगने से घायल व गिरफ्तार तथा

इनके अन्य दो साथी 1- सगीर पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला कुरेशियान थाना चांदपुर जिला बिजनौर 2- शहजाद पुत्र नूर इलाही निवासी गांव छोलस थाना जारचा गौतम बुद्ध नगर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशो के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस व चार जिंदा कारतूस 315 बोर तथा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार दो बदमाशो से

दो तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा गौकशी का सामान आदि व घटना में प्रयुक्त एक ईको कार बरामद हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है तथा इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

 

Related Articles

Back to top button