थाना दादरी पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*दिनांक 05.01.2026 की रात्रि में थाना दादरी पुलिस द्वारा जारचा अंडरपास के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये पुलिस बल द्वारा उन्हें रूकने के लिये कहा गया

लेकिन वह नहीं रूके बल्कि भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर बदमाशों का पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दोनों बदमाश घायल हो गये। जिनकी पहचान 01.प्रशान्त उर्फ सिट्टू पुत्र बिजेंद्र नि0 कैमराला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 02. प्रशांत पुत्र गजब सिंह नि0 निजामपुर थाना सिकंदराबाद बुलन्दशहर के रूप में हुयी है।

कब्जे से 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुये है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 05.01.2026 को अभियुक्तों द्वारा वादी के चचेरे भाई मोहित पुत्र धर्मवीर व गांव के हरकेश पुत्र जतन सिंह के साथ जान से मारने की नियत से लाठी डन्डो से मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने व गाडी तोड देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0008/2026 धारा 109/351(2)/324(2)बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। मजरूब हरकेश उपरोक्त की दौराने उपचार मृत्यु हो जाने के कारण मुक़दमा उपरोक्त में धारा 103(1)/191(2)/191(3) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई ।









