Blog

थाना सूरजपुर पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 22/10/2024 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मैट्रो डिपो गोलचक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त द्वारा रुकने के बजाय भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान सुनील पुत्र धनवीर निवासी ग्राम कठहरा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई है।

बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर व एक अवैध तमंचा .315 बोर मय दो जिंदा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। बदमाश ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा दिनांक 20/21 अक्टूबर 2024 की रात्रि में देवला में एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक के एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया था जिसके संबंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 621/2024 धारा 303(2)/62/324(4) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना ईकोटेक थर्ड में भी एक लूट का मुकदमा दर्ज है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button