Blog

थाना बिसरख पुलिस और लुटेरे बदमाशो के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध मेंः

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 19.02.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एक मूर्ति गोल चक्कर पर चैकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल अपाचे (बिना नम्बर प्लेट) जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे एवं इटैडा गोलचक्कर की ओर से आ रहे थे, को रूकने का इशारा किया गया परंतु वह नहीं रुके और तेजी से एक मूर्ति गोलचक्कर से एस0के0एस0 स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगे।

पुलिस द्वारा पीछा करने पर दोनो युवक एस0के0एस स्कूल की ओर भागने लगे तथा कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल तेज गति होने के कारण अनियन्त्रित होकर फिसलकर गिर गई जिसपर दोनों बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलाह से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश 1.वसीम पुत्र सलीम निवासी नेहरु गार्डन, खोङा कालोनी, थाना खोङा जनपद गाजियाबाद वर्तमान पता ग्राम शाहबेरी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष व 2.शुहेब उर्फ सैम उर्फ ताङा पुत्र मौहम्मद ताहिर निवासी ग्राम शाहबेरी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष दोनों के पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर रंग काला व 02 स्नैच की हुई पीली धातु की चैन बरामद हुई है। सक्षिप्त पूछताछ में दोनों बदमाशो द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर जैन मन्दिर हैबतपुर के पास से एक महिला से चैन छीनी थी तथा एक चैन सेक्टर-51 में एक व्यक्ति से छीनी थी। घायल बदमाशों के विरूद्ध लूट के दर्जनों अभियोग दर्ज है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बदमाशो के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button