Blog

समीपवर्ती ग्रामों के बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए तत्पर ः एनटीपीसी दादरी

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

भारत सरकार द्वारा जारी सीएसआर/सीडी के नीति के अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके कौशल वृद्धि हेतु रोजगारपरक व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग द्वारा सीआईडीसी के माध्यम से युवको को बेच में आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 50 युवकों को तीन माह के पाठयक्रम में साईट अकाउंटेंट कम आफिस असिस्टेंट, जनरल वर्ग सुपरवाइजर और इलेक्ट्रीशियन की प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

युवाओं को आत्मनिर्भर एवं कौशल वृद्धि बनाने की दृष्टि से एनटीपीसी दादरी ने परियोजना प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) धौलाना के साथ अनुबंध किया था, जिसके दूसरे बेच के 32 चयनित बेरोजगार बच्चों में से 22 युवाओं को नोएडा/ग्रेटर नोएडा की कंपनियों में रोजगार मिल चुका है एवं बचे हए 10 युवकों की चयन प्रक्रिया सीआईडीसी के माध्यम से जारी है।

एनटीपीसी दादरी के प्रभावित गांवो के युवकों को चिन्हित कर र्निमाण उधोग विकास परिषद धौलाना शाखा को तीन महीने की स्किल प्रशिक्षण हेतू सौपा गया था, जिसका शुभारंभ दिनांक 28.03.2024 को धौलाना स्थित र्निमाण उधोग विकास परिषद में किया गया था।

कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी से श्री के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने सीआईडीसी में प्रशक्षित छात्रों से वार्ता की और उनका उत्साह वर्धन किया। श्री मुरलीधरन ने अपने संबोधन में छात्रों से अपेक्षा करते हुए कहा कि छात्रों को सीआईडीसी द्वारा कराये गये प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए और अपने आप को रोजगार परक और सक्षम बनने की कोशिश जारी रखनी चाहिए।

कार्यक्रम में श्री विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री ऐ के घिल्डियाल, एसोसिएट (मानव संसाधन) एवं सुश्री निधि मेहरा, कार्यपालक (सीएसआर) उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button