Blog
ग्रेटर नोएडा महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत राकेश टिकैत बोले सब चीज के दाम बढ़े है जमीन का सर्किल रेट क्यों नहीं बढ़े
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आगे बोले किसान की जमीन सस्ते में क्यों जाएगी
दादरी में असल नहीं दे रहा बढे हुए जमीन के रेट
अगर सरकार नहीं मानी तो आंदोलन पूरे देश में चलेंगे
अलग अलग जगह के अलग अलग इशू है यहां भूमि अधिग्रहण का है तो दूसरी जगह MSP का है

फसलों के दाम का सवाल है तो कही जंगलों का सवाल है
कहो छात्रों पर लाठी चार्ज हो रहे है उसका सवाल है
यहां जमीन अधिग्रहण का इशू है तो प्राधिकरण को बात करनी चाहिए









