थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 02.01.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभि0 अलीम पुत्र वज्जर निवासी मौहल्ला मेवातियान पीपल वाली मस्जिद थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 748/12, मु0अ0स0 131/12 धारा 147, 325, 504, 506 भादवि चालानी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर माननीय न्यायालय CJ/JD/FTC गौतमबुद्धनगर को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 02.01.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभि0 अलीम पुत्र वज्जर निवासी मौहल्ला मेवातियान पीपल वाली मस्जिद थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 748/12, मु0अ0स0 131/12 धारा 147, 325, 504, 506 भादवि चालानी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर माननीय न्यायालय CJ/JD/FTC गौतमबुद्धनगर को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।