Blog

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों का भी किया जा रहा है प्रदर्शन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर, 26 सितंबर 2024

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो में उ0 प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
मिशन के समूहों के द्वारा लगाये गये स्टालों पर आज श्री के0 विजयेन्द्र पांडियन (आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ0प्र0), संयुक्त मिशन निदेषक जन्मेजय शुक्ला एवं राज्य मिशन प्रबन्धक अजय प्रताप सिंह द्वारा भ्रमण किया गया एवं उनके द्वारा प्रदर्शित किये गये उत्पादों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।

जैसा की विदित है कि ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सभी 75 जनपदों में गठित स्वंय सहायता समूह इस यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल हैं। इन सभी समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों का प्रदर्शन, प्रचार प्रसार एवं विपणन ट्रेड शो में किया जा रहा है एवं अपने द्वारा बनाये गये उत्पादों को विक्रय सफलतापूर्वक कर रही हैं भविप्य में उनको एक अच्छा बाजार मिलने की भी संभावना बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button