*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 07.08.2024 को वादिया द्वारा थाना दनकौर पर सूचना अंकित करायी गयी कि शादी दिनांक 09.12.2016 को पुष्पेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम बांजरपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही वादिया के ससुरालीजन दहेज में 11 लाख रुपये व स्कार्पियो गाड़ी लाने को लेकर वादिया साथ मारपीट व प्रताड़ित करने तथा जान से मारने की नियत से लोहे की राड से सिर पर प्रहार करने के सम्बन्ध में करायी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 203/24 धारा 85/109/115(2)/352 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत हुआ ।









