थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल, स्कूटी व अवैध चाकू के साथ 03 वाहन चोर गिरफ्तार ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 05.11.2023 को अभियुक्त 1. अनुज पुत्र रमेश चन्द्र 2. कुनाल पुत्र आनन्द कुमार 3. रिषभ पुत्र अजीत सिह को सेक्टर 54 टी के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 02 नाजायज चाकू, 01 चोरी की मोटर साइकिल व 01 स्कूटी बरामद हुई है।
*अपराध करने का तरीका-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनो ने दिनांक 03.11.2023 को मोटर साइकिल स्पलैण्डर को सेक्टर 54 पार्क के पास से चोरी किया था तथा इससे पूर्व भी हम तीनो लोगो ने साथ मिलकर नोएडा दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी की घटनाये करते है। अभियुक्तगण से बरामद स्कूटी के सम्बंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.अनुज पुत्र रमेश चन्द्र निवासी प्रकाश नगर खोडा कालौनी गली न0 05 चूडी वाली गली थाना खोडा गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष
2.कुनाल पुत्र आनन्द कुमार निवासी प्रकाश नगर खोडा कालौनी गली न0 05 चूडी वाली गली थाना खोडा गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष
3.रिषभ पुत्र अजीत सिह निवासी अहिल्या होलिका गेट जियो अस्पताल के वगल मे खोडा कालोनी गाजियाबाद मूलपता इन्द्रानगर लाल मन्दिर थाना देहली गेट जिला अलीगढ उम्र करीब 18 वर्ष
*अभियुक्त अनुज का आपराधिक इतिहास -*
1.मु0अ0सं0 245/2022 धारा 379/411 भा0दं0वि0 थाना सेक्टर 58 नोएडा
2.मु0अ0सं0 524/2023 धारा 379/411 भा0दं0वि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा
3.मु0अ0सं0 525/2023 धारा 411/414 भा0दं0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 24 नोएडा
*अभियुक्त कुनाल का आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 524/2023 धारा 379/411 भा0दं0वि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा
2.मु0अ0सं0 525/2023 धारा 411/414 भा0दं0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 24 नोएडा









