Blog
थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा घरों में चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 31.07.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मु0अ0सं0 235/24 धारा 457/380 भादवि में वांछित अभियुक्त करन उर्फ विक्की पुत्र कमलेश को अल्फा-1 थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।
*विवरणः*
अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है, जोकि रैकी करके बंद पड़े मकानों से कीमती टोटियाँ-लोहा आदि की चोरी की घटनाओं को अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर अंजाम देता है व चोरी की गये सामान को बेचकर अवैध धन अर्जित करता है। अभियुक्त करन उर्फ विक्की के सह-अभियुक्तों को चोरी किये गये माल के साथ पूर्व में दिनांक 23.06.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त करन उर्फ विक्की दिंनाक 23.06.2024 से ही फरार चल रहा था।









