Blog
थाना सूरजपुर पुलिस, सीडीटी एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ 02 विदेशी नागरिक (नाईजीरियन) गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में शराब, बीयर की बोतल, कैन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 17.05.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस, सीडीटी व आबकारी टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर 02 नाईजीरियन अभियुक्त (पुरुष व महिला) 1. VICTOR S/O MONDAY 2. CASSANDRA D/O LYRA को UPSIDC SITE C के पास खाली जगह से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब, बीयर की बोतल व कैन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। अभियुक्तों से पासपोर्ट आदि के संबंध में अभिसूचना इकाई टीम गौतमबुद्धनगर के द्वारा पूछताछ की जा रही है।









