Blog

थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा मन्दिर से रूपयों की दान पेटिका चोरी करने वाले 03 चोर गिरफ्तार, कब्जे से दान पेटिका मय चोरी के 18,540 रूपये बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 18.09.2024 को थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से दादरी रोड़ पिलर नं0-49 के पास से 03 अभियुक्त 1.श्याम पुत्र मुकेश 2.लखन पुत्र स्व0 गोविन्दा 3.सचिन पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी दान पेटिका व चोरी के 18,540 रूपये बरामद हुए है।

*पूछताछ का विवरणः*

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम नशा करने के आदी है। हमारे द्वारा दिनांक 18.09.2024 को रात्रि करीब 2 बजे लेबर चौक के पास से शिव मन्दिर में शीशे का गेट तोड़कर दान पात्र चोरी किया गया था। एक दान पात्र को तोड़कर हमने पैसे निकाल लिये थे तथा छोटे दानपात्र को चोरी करके ले आये थे और उसको तोड़कर उसमे रखे रुपये निकाल लिये थे।

 

Related Articles

Back to top button