Blog

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया,कब्जे/निशादेही से चोरी की 09 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

कार्यवाही का विवरण-
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा दिनाँक 14-02-2024 को स्टैलर पार्क से 50 कदम दूरी पर दादरी की तरफ वाले रास्ते से 02 अभियुक्त 1. पिन्टू पुत्र चन्द्रपाल 2. रोहित पुत्र सुरेश व 01 बाल अपचारी को चोरी की 01 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है

तथा अभियुक्तों की निशादेही से चोरी की अन्य 08 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी बरामद की गयी है। अभियुक्तगण ने गहन पूछताछ पर बताया गया कि यह हम लोगो ने नोएडा व दिल्ली से अलग अलग जगह से कई मो0सा0 चोरी की है।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त एक ही मोटर साईकिल पर सवार होकर नोएडा व दिल्ली में घुमते फिरते हुए मार्केट व सैक्टरो में खडी मो0सा0 को चिन्हित करके मौका देखकर मो0सा0 को चोरी करके ले जाना तथा चोरी की मोटर साईकिल को सैक्टर 42 के जंगल में बनी झुग्गी झोपडी में छुपा देते है। मौका देखकर मोटर साइकिलो को ओएलएक्स के माध्यम से व बाहर के रहने वाले लोगो को सस्ते दामों मे बेच देते है तथा बेचने पर प्राप्त रूपये को तीनों आपस में बांट कर मोज मस्ती में खर्च कर देते है। अभियुक्त रोहित पूर्व में थाना हाजा से लूट/चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है।

 

Related Articles

Back to top button