Blog

थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा वी0ओ0आई0पी0 कॉल, टी0एफ0एन0 व सोफ्टफोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधडी करके अनाधिकृत रुप से अवैध पैसा कमाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 15 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 18 लैपटॉप, 04 इण्टरनेट राउटर, 03 चार पहिया वाहन, 02 दो पहिया वाहन, 14 हेडफोन, 18 लैपटॉप चार्जर/एडेप्टर, 24 मोबाइल फोन, 98 हजार रुपये नकद बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 02.10.2024 को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सी-234, सेक्टर-100 नोएडा से वी0ओ0आई0पी0 कॉल, टी0एफ0एन0 व सोफ्टफोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधडी करके अनाधिकृत रुप से अवैध पैसा कमाने वाले गैंग के 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 18 लैपटॉप, 04 इण्टरनेट राउटर, 03 चार पहिया वाहन, 02 दो पहिया वाहन, 14 हेडफोन, 18 लैपटॉप चार्जर/एडेप्टर, 24 मोबाइल फोन, 98 हजार रुपये नकद बरामद हुए है।

*पूछताछ का विवरणः*

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग विदेशी नागरिको से धोखाधडी करने हेतु कॉलिंग करने का काम करते हैं। हमारे द्वारा विदेशी नागरिकों के कम्प्यूटर पर फर्जी लिंक व ईमेल ब्लास्टिंग के माध्यम से एमेजोन व पे-पाल कंपनी की तरफ से एप्पल प्रोडक्ट के ऑर्डर कैंसिल होने पर रिफण्ड प्रोसेस करने के लिए टेक सपोर्ट हेतु एक फर्जी हेल्प लाइन नम्बर भी प्रदर्शित कर देते है। जिससे उपभोक्ता परेशान होकर प्रदर्शित हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करता है। हमारे द्वारा विदेशी नागरिकों के सिस्टम से रिफण्ड प्रोसेस करने के नाम पर विदेशी नागरिकों के सिस्टम का कंट्रोल, एैनीडेस्क आदि एप्लीकेशन में ले लेते है। जिससे हमे विदेशी नागरिक के कई निजी जानकारी के साथ बैंक खातो का विवरण प्राप्त हो जाता है। उपभोक्ता के बैंक बैलेंस को देखते हुये हमारे द्वारा उपभोक्ता से रिफण्ड प्रोसेस करने के नाम पर चार्ज हेतु अलग-अलग धनराशि हजारों डॉलरो के गिफ्ट कूपन/क्रिप्टो करेंसी के रुप प्राप्त की जाती है, जो हम कैश करवा लेते है। फिर वह पैसा हम लोग आपस में बाँट लेते हैं।

 

Related Articles

Back to top button