थाना सैक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा 02 पहिया वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की गई कुल 11 मोटर साइकिल व 02 अवैध चाकू बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 04.01.2026 को थाना सैक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चैकिंग के दौरान एफ- ब्लाक सैक्टर 22 नोएडा के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 पहिया चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1. दीपक पुत्र संतोष 2. सतेन्द्र पुत्र सचिन उर्फ सतीश को गिरफ्तार किया गया है।

से चोरी की 01 मोटर साइकिल व 02 अवैध चाकू बरामद हुए है। अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान उनकी निशादेही पर सैक्टर 54 नोएडा के जंगल की झाड़ियों में छिपी चोरी की गई अन्य 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो बताया कि हम दोनो साथ मिलकर रैकी कर दिल्ली, नोएडा व एनसीआर क्षेत्र की अलग-अलग जगहों से भीड भाड वाले इलाके व घरो के बाहर खडी मोटरसाइकिलो को मौका पाकर चोरी कर लेते थे तथा चोरी की गई मोटरसाइकिलो को चोरी छुपे सैक्टर 54 नोएडा के जंगलो की झाडियो में छुपाकर खडी कर देते थे और बाद में जरुरत पडने पर इन मोटरसाइकिल को एक-एक करके हम बाजार में जरुरतमंद लोगो को सस्ते दामो में बेच देते हैं। बेची गई मोटरसाईकिल से जो पैसा मिलता है उसको हम आपस में बराबर बाँटकर अपने शौक पूरे करते है। चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिये अपने पास चाकू रखते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.दीपक पुत्र संतोष निवासी ग्राम कच्छेला शालीमपुर थाना सहावर जनपद कासगंज हाल पता थापर गेट प्रकाश नगर खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद, उम्र करीब 26 वर्ष
2. सतेन्द्र पुत्र सचिन उर्फ सतीश निवासी ग्राम व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर हाल पता भाटी चौक थाना खोडा जिला गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष









